Time Waste करने से बचें । Life Transformation Challenge 2/21

8 MinTime Management

समय का सदुपयोग करना अति अनिवार्य है। संसार में सबसे बड़ी हानी, सबसे बड़ा नुक़सान वो क्षण है जिस क्षण का हमने जीवन परिवर्तन हेतु सदुपयोग नहीं किया। हम time pass करने के लिए ऑफ़िस में दोस्तों के साथ चुग़ली करते रहते हैं, बकवाद करते हैं।अतः हमें समय का value जानते हुए इस दोष से बचने का प्रयत्न करना है।